Rajyoga Meditation To Transform Your Life | Brahmakumaris

Rajyoga Meditation To Transform Your Life, 101 ways to transform your life, Change Your Life, change your thoughts change your life, change your thinking change your life, change your habits change your life, Transform our life, challanging job, Daily Routine Work, Sedentary Lifestyle, What you think you will Become, God is One, Benefits of Rajyoga Meditation

Become the king of your senses through Rajyoga Meditation

There is 101 ways to transform your life but "Rajyoga Meditation" is a best ways to transform your life.

How To Transform Your Life Forever :

Transform our life is not a challanging job but we need to focus on our Daily Routine Work. In that so many things can play part role. Like.. Sedentary Lifestyle, Negative Thinking, Lack of Spiritual Power etc. We can transform our life by changes our habits

How To Change your life :

We can change our life by change our behavior. The Rajyoga Meditation teaches us how to change our behavior by changing the rites of our previous life. If we change our nature or behavior then our life will be changed automatically.

Rajyoga Meditation can Change your life : change your thoughts change your life | change your thinking change your life | change your habits change your life.

Remember : What you think you will Become

Thinking is much important in our life. We need to think positive and necessary. Unnecessary thinking can block our mind energy. Rajyoga meditation teach us how to think and how to act.


Meditation vs Prayer :

  1. In prayer, we ask God to give peace, powers, happiness etc.. but in meditation we receive peace and powers from God.
  2. Prayer is one way communication but meditation in two way communication. If any questions or doubts in our mind, we can find solution through meditation. In meditation we touch the the energy which is come from God. In the silence we can receive the answers of our questions from the God.

Who Teaches Meditation :

Rajyoga Meditation is teaches direct by Supreme Soul (God Father). Rajyoga Meditation give us Spiritual Power. We change our life by using this spiritual power.

दर दर भटके कई जन्मों तक,

अब आये है प्रभु प्यास मिटाने।

अब करले प्रभु से प्रित, पिले ज्ञान अमृत,

हे मानव पिले ज्ञान अमृत।

मिट जाये ये अंधियारी रात,

मिल जाये तुझे खुशियों की सौगात।

    भारत वर्ष में प्राचीन काल से "राजयोग" प्रचलित है। अभी वह समय चल रहा है, जब स्वयं परमात्मा सूक्ष्म रीति से इस धरती पर आकर सभी दु:खी आत्माओं को सुख देने और सभी दु:खो से मुक्त करने के लिए ज्ञान रुपी सोमरस पिला रहे है, जिसे परमात्मा कहते है कि - मैं "राजयोग" सिखाता हूँ।

राजयोग मेडिटेशन ज्ञान खजाना के लिए यहाँ क्लिक करें

    यहाँ वही "राजयोग" ज्ञान खजाना है, जिसमें "परमपिता परमात्मा शिव" ने सन १९६९ में "प्रजापिता ब्रह्मा" के तन में सूक्ष्म रीति प्रवेश कर जो ज्ञान परमात्माने मनुष्यात्माओं के कल्याण के लिए दिया, वही ज्ञान का खजाना यहाँ मिलेगा। जिसमें "राजयोग" को गहराई से जानने के लिए Videos, Movies, और Images है। जिसका अभ्यास कर कोई भी मनुष्यात्मा अपना कल्याण कर सकता है। अपनी जीवन कहानी को पूरी तरह से बदल सकता है।

 

GOD IS ONE

"परमपिता" यानि वह सर्व मनुष्य आत्माओं का पिता है तभी तो हम परमपिता परमात्मा कहते है और यह शब्द किसी ओर के लिये हम नहीं कहते। वह एक ही है जो कि इस मनुष्य सृष्टि झाड़ का बीज रूप है और हम सभी आत्माएँ उसी परमात्मा की संतान है। ईसी नाते परमात्मा ने जो "राजयोग" की शिक्षा दि है उसे प्राप्त करने का अधिकार सभी धर्म वालो को है। भल हरेक धर्म की नॉलेज अपनी-अपनी है, हरेक का शास्त्र अपना-अपना है, हरेक की मत अपनी-अपनी है, हरेक का संस्कार अपना-अपना है लेकिन यह नॉलेज सबके लिये हैं क्योंकि परमात्मा के कथन अनुसार हर एक आत्मा इस सृष्टि रंग-मंच से पवित्र होने के बाद ही परमधाम (अक्षरधाम, शिवलोक, निर्वाणधाम या मुक्तिधाम) जा सकती हैं। मुक्तिधाम तो सबको जाना ही है लेकिन जिस आत्मा ने "राजयोग" की शिक्षा प्राप्त की होगी वह अंत समय बिना सजा खाये, परमात्मा की याद में रहकर शरीर को छोड़ शान्तिधाम या मुक्तिधाम में जायेगी। वर्तमान समय को देखें तो यही कह सकते है कि "अभी नहीं तो कभी नहीं", क्योंकि कल क्या होगा कोई नहीं जानता।


Watch Video - God is One


Meditation for Peace of mind and Concentration :

        राजयोग का ज्ञान ही एक ऐसा ज्ञान है, जिसे जानने के बाद जब हम ज्ञान को हमारी प्रेक्टिकल जीवन में लागु करते है तो हमारे जीवन में कई बदलाव का हम अनुभव करते हैं। राजयोग हमें उस परम शक्ति परमात्मा से जुड़ता है, जिससे जुड़ने से ही हमारे भितर का तनाव (Stress) दूर हो जाता है और हम अनंत शांति (Peace) का अनुभव करने लगते है।


Benefits of Rajyoga Meditation (राजयोग मेडिटेशन से प्राप्तियाँ) :

(1) सर्व समस्याओं और बंधनों से मुक्ति,

(2) चिंता, निराशा और हताशा से मुक्ति,

(3) खुशी, प्रेम, आनंद, संपूर्ण सुख की प्राप्ति,

(4) आपसी संबंधों में निखालसता,

(5) श्रेष्ठ भाग्य का निर्माण,

(6) निरोगी, स्वस्थ जीवन की प्राप्ति,

(7) तनाव से मुक्ति,

(8) व्यसन से मुक्ति,

(9) अतिन्द्रिय सुख, शांति की प्राप्ति,

(10) ईश्वरीय स्नेह, प्यार और शक्तियों की अनुभूति,

(11) मुक्ति-जीवनमुक्ति,

(12) परमपिता परमात्मा से मिलन का सुखद अनुभव, 

(13) दिव्य गुण, उच्च विचार, कमल पुष्प समान पवित्र जीवन, 

(14) व्यावहारिक जीवन में नैतिकता, 

(15) आत्म विश्वास में वृद्धि, 

(16) पाप कर्मों से मुक्ति

स पेज को अधिक से अधिक लोग – अपने परिवार, मित्र संबंधी, को शेर करें ताकि सभी आत्माएँ इस गुह्य ते गुह्य ज्ञान का लाभ ले सके।
ॐ शांति

Read more.. What is Spirituality in Religion

Post a Comment

0 Comments